- मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन निर्माण का कार्य हुआ शुरू, किसानों में नाराजगी
- दर्जनों किसानों ने डीएम से शिकायत करने की कही बात
भागलपुर., अकबरनगर :
मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके शुरू होने के साथ ही इसमें बाधाएं आने शुरू होनी लगी है। रविवार को दर्जनों किसानों ने श्रीरामपुर बहियार में चल रहे बाईपास निर्माण में हंगामा करना शुरू कर दिया। किसानों ने आसपास की जमीन पर जेसीबी पर चल रहे खुदाई पर रोक लगाना शुरू कर दिया। दरअसल मुंगेर से मिर्जाचौकी फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू हो गया। जो एपको कंस्ट्रक्शन कंपनी काम कर रही है। रविवार को अचानक तीन जेसीबी श्रीरामपुर बहियार पहुंच खेतो में लगे फसल को नष्ट कर जमीन की खुदाई करने लगे। जब इसकी भनक किसानों को लगी। तो किसान आक्रोशित होकर बहियार पहुंचे। जहां अपनी फसल को नष्ट होता देख किसान निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। मौके पर उपस्थित निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किए। बावजूद इसके किसान शांत नहीं हुए। किसान मु. कोनेंन, तनिक लाल साह, प्रकाश राय, शालिखन राय, फुचो,

सुभाष, रोहित, जोगा, सुधांशु, शकुंतला देवी, नागों संजय चौधरी, बब्लू चौधरी आदि ने बताया कि जमीन अधिग्रहण करने के बाद मुआवजे को लेकर प्रखंड से लेकर डीएम कार्यालय तक का चक्कर काट चुके है। इसके बावजूद अभी तक रैयत का मुआवजा नहीं मिला है। बिना मुआवजे के ही अचानक निर्माण कंपनी खेतो को नष्ट कर दिया।इस सबन्ध एजीएम ने बताया कि दो तीन दिन के बाद मुआवजा मिल जाएगा।