बिहपुर में आपसी विवाद में चार का सिर फोड़ा, एक की हालत गम्भीर, मायागंज रेफर ।। Inquilabindia

बिहपुर में आपसी विवाद में चार का सिर फोड़ा, एक की हालत गम्भीर, मायागंज रेफर ।। Inquilabindia

IMG 20220103 WA0001

बिहपुर में आपसी विवाद में चार का सिर फोड़ा, एक की हालत गम्भीर, मायागंज रेफर ।। Inquilabindia

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के छोटी बाम काली मंदिर बिहपुर कसेरी टोला में रविवार की दोपहर पुराने आपसी भूमि विवाद में एक पक्ष के चार लोगों का सिर लाठी डंडे से फोड़ दिया गया। बिहपुर थाना पुलिस के सहयोग से सभी का ईलाज सीएचसी बिहपुर में कराया गया। घायलों में सिकंदर मोदी, पत्नी ममता देवी, भाई पप्पू मोदी और जितनी देवी शामिल है। सभी के सिर पर दो तीन जगह दर्जनों टांके लगाए गए, फिलहाल सभी इलाजरत हैं। जिसमे सिकंदर मोदी की हालत गम्भीर बनी हुई है। सिकंदर के सिर पर तीन जगह पर कई टांके डॉक्टर ने लगाया। इस दौरान बहुत मात्रा में खुन निकला है। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सिकन्दर की गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित ममता देवी ने बिहपुर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज किया है। कहा है कि काली मंदिर जाने के क्रम में सत्तन मोदी के दरवाजे पर बैठे बिंदेश्वरी मोदी के पुत्र बिक्की मोदी और उसकी माँ मंजू देवी अचानक दोनो ने मिलकर गाली गलौज करते हुए मेरी तरफ दौड़ पड़ा और गला दबाने लगा। जब होलल्ला होने लगा तो पति सिकंदर उसे बचाने आए जिसपर बिक्की और मंजू देवी ने लाठी बांस से सिकंदर और पत्नी ममता पर प्रहार कर दोनो को बुरी तरह घायल कर दिया। जब उसके बड़े भाई पप्पू ने मारपीट का विरोध किया तो बिक्की, सत्तन, मंजू, शंकर मोदी, लक्ष्मण मोदी ने इन दोनों पति पत्नी को निर्दयता से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। घटना के बाद आरोपित ने केस नही करने और किसी को गवाह नही बनने की चेतावनी देते हुए सिकंदर के पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दिया है। मामले में बिक्की मोदी, सत्तन मोदी, मंजू देवी, शंकर मोदी, लक्ष्मण मोदी पर केस दर्ज किया गया है। पीडित ने जागेश्वर मोदी पर मारपीट में बिक्की का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए उसे भी नामजद किया है। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है, आवेदन मिलने पर जांचोपरांत दोषियो पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *