नारायणपुर के भवानीपुर ओपी क्षेत्र में चोरों का बढ़ा आतंक।।

नारायणपुर के भवानीपुर ओपी क्षेत्र में चोरों का बढ़ा आतंक।।

IMG 20220102 WA0008

नववर्ष की पूर्व रात्री में गुमटी तोड़कर हजारों का समान किया गायब, अज्ञात पर मामला दर्ज

सप्ताह पूर्व मधुरापुर के किराना व्यवसायी के गोदाम में अज्ञात चोरों ने किया था हाथ साफ,

किसी मामले में अबतक एक चोर को भी पकड़ नही सकी पुलिस

नवगछिया। भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर बाजार में चोरी के कारनामे थमने का नाम नही ले रहा है। दस दिन पूर्व मधुरापुर बाजार के एक किराना के थोक विक्रेता के गोदाम का ताला काटकर चोरों ने लाखों के सामान गायब किया था, घटना की सुबह एक फूंस के घर से सामान ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बरामद किया था। बता दें कि नारायणपुर में लगातार चोरी की घटना हो रही है और स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर लंबे समय के लिए जांच मे जूट जाती है। इस तरह की घटना से यहां के दुकानदार चैन से सो नही पा रहे हैं। ताजा मामला शुक्रवार आधी रात को बलाहा वार्ड संख्या- 03, बजरंगबली चौक स्थित एक गुमटी में चोरों में दुकान के पिछले हिस्से को तोड़कर सारा सामान लेकर गायब हो गया। पीड़ित दुकानदार बलाहा निवासी विपिन साह ने भवानीपुर ओपी में अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, जिसमें आठ से दस हजार रुपये का सामान चोरी होने की बात बताई गई। सूचना मिलते ही भवानीपुर ओपीअध्यक्ष रमेश कुमार साह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की। पीड़ित दुकानदार विपिन ने बताया कि शाम सात बजे दुकान बंदकर घर में आकर सो गए। सुबह दुकान पहुंचा तो देखा पीछे दुकान टूटा हुआ और सारा सामान गायब है। चोरों ने विभिन्न तरह के बिस्किट, चॉक्लेट, कुरकुरे, चिप्स, अगरबत्ती सहित अन्य सामान गायब किया है। पंचायत जयपुर चुहर पूरब के वार्ड संख्या- 03 के वार्ड सदस्य राजेश कुमार शर्मा सहित ग्रामीणों ने बताया कि इस चौक पर प्रतिदिन शराबियों, गजेरियों का जमावड़ा होता है। प्रतिदिन नशेरी, लफंगे यहां नशे में हंगामा करते हैं। सभी ने चौक चौराहों पर रात्री प्रहरी के रूप में चौकीदार की तैनाती की मांग नवगछिया एसपी से किया है। भवानीपुर ओपीअध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि दुकानदार के आवेदन पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही घटना में शामिल को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना को लेकर नवगछिया एसपी एसके सरोज ने भवानीपुर ओपीअध्यक्ष को अविलंब मामले का उद्भेदन, बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *