भागलपुर मे जिलास्तरीय विद्यालय खेल- कूद कार्यक्रम के अंतर्गत आरएचएमटी हाई स्कूल बरारी भागलपुर के मैदान में एक खो-खो मैच का आयोजन किया गया। इस खो-खो मैच में गुरु कृपा अकादमी कहलगांव ने डीएवी पब्लिक स्कूल सुल्तानगंज को हराया। हालांकि डीएवी सुल्तानगंज के खिलाड़ी अच्छा खेल रहे थे लेकिन अंततः वे गुरु कृपा अकादमी से 11-9 के अंतर से मैच हार गए। मैच में डी ए वी सुल्तानगंज टीम में खिलाड़ियों में क्रमश: अभिनव आर्य, टीम के कप्तान प्रिंस कुमार , सनी, कुशल ,मंजीत आदि ने मैच में अपनी टीम के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।मैच के दौरान डी ए वी पब्लिक स्कूल सुल्तानगंज के प्रिंसिपल डॉ शिव शंकर कुमार सिंह भी अपने छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद थे।डी ए वी सुल्तानगंज के खेल शिक्षक श्री अमरेश कुमार ने भी उपस्थित रहकर अपनी स्कूल टीम का उत्साहवर्धन एवं समर्थन किया । दर्शकों और आयोजकों ने भी दोनों टीमों के प्रदर्शन की सराहना की है।
भागलपुर मे जिला स्तरीय विघालय खेलखुद का आयोजन।।
भागलपुर मे जिला स्तरीय विघालय खेलखुद का आयोजन।।
