भागलपुर सुलतानगंज के रविदास नगर दुधैला गांव मे संत शिरोमणि गुरु रविदास परमहंस जी महाराज की 644/ वीं जयन्ती समारोह का आयोजन किया।इस कार्यक्रम का उदघाटन संत कैलाश साहब,sc.st.कर्मचारी संघ के सचिव जमादार दास शिक्षक रामानंद दास के द्वारा दिप प्रज्वालित कर उदघाटन किया गया।इस दौरान मंदिर के पुजारी के द्वारा संतसंग मे भजन किर्तन एंव प्रवचन किया गया। इस दौरान sc.st.के कर्मचारी संघ के सचिव जमादार दास ने मिडिया को बताया कि संत रविदास के अमरित वार्णी मे ऐसा चाहु राज्य मे जहा मिले सबन को अन्य छोट बडो सम बसे रविदास रहे प्रसन्न यानी समानता स्वतंत्रता एंव भाई चारा रखने का संदेश दिए। इस दौरान मंदिर के पुजारी ब्रमचारी दास ,बिच्छो महंत,प्रकाश दास,मोहन प्रसाद मंडल, एंव गांव के तमाम ग्रामवासी मौजुद थे।
सुलतानगंज दुधैला रविदास नगर मे 644 वीं रविदास जयंती समारोह मनाया गया।।
