गौतम कुमार, ब्यूरो रिपोर्ट खगड़िया
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत अगुवानी गंगा घाट में अवैध रूप से खनन कर रहे पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पुलिस प्रशासन ने बुधवार शाम को जब्त कर लिया गया है, बताते चलें कि अवैध रूप से मिट्टी खनन भी एक कानूनन अपराध है, जिस पर परबत्ता थाना में पुलिस प्रशासन द्वारा एफ आई आर नंबर 562 बटा 21 पर मामला दर्ज हो गया है। ।
वही मिली जानकारी के अनुसार कई क्षेत्रों में अवैध रूप से मिट्टी खनन को लेकर कई दिनों से सूत्रों के द्वारा प्रशासन को सूचना मिल रही थी, वही आज पक्की सूचना मिलने पर परबत्ता थाना और परबत्ता अंचलाधिकारी दोनों साथ होकर फौरन अगुवानी गंगा घाट पहुंचा। जहां वाहनों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई किया जा रहा था। जिसे देख प्रशासन ने आव देखा न ताव और वही खड़ी पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी को जप्त कर लिया गया ।वही इस मामले को लेकर पुरे क्षेत्रों में काफी हड़कंप मची हुई है। अंततः अवैध खनन को लेकर सी ओ अंशु प्रसून ने बताएं कि मुझे कई दिनों से सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही थी और आज पूरी जानकारी मिलने के बाद मैंने अपने व्यस्त भरी समय में कार्रवाई करते हुए उक्त पांचो ट्रैक्टर और एक जेसीबी को जप्त करा लिया गया साथ ही साथ आश्वासन भी दिया कि बहुत जल्द अवैध रूप से मिट्टी खनन करने में संलिप्त दोषियों का छानबीन कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।