चोरी करते इंटरनेशनल चोर को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार ।। Inquilabindia

चोरी करते इंटरनेशनल चोर को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार ।। Inquilabindia

IMG 20211222 WA0029

बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की खास रिपोर्ट

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत पसराहा ओपी थाना ने चोरी करते अंतरराष्ट्रीय चोर को रंगे हाथों पकड़ किया गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार पसराहा में ओवेद अग्नि अस्त्र और शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में पसराहा थाना क्षेत्र के बगुलबा ढाला के पास नवगछिया की ओर से आ रही टाटा सुमो गोल्ड वाहन को पसराहा पुलिस ने रोक कर तलाशी लिया इसके दौरान इशारा में रोके जाने पर वाहन चालक एवं एक ब्यक्ती उतरकर भागने लगा।

IMG 20211222 WA0028

परंतु अंधेरा होने के कारण दोनों व्यक्ति गिर गया, जिसके बाद पुलिस बल के सहयोग से दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

IMG 20211222 WA0025 1

वहीं पकराए दोनों व्यक्ति एवं गाड़ी में बैठे अन्य तीन सवार व्यक्तियों के नाम एवं पता पूछे जाने पर उन्होंने दुमका जिला के रहने वाले छोटू यादव उर्फ आशीष रंजन, थाना सरैया ग्राम चिल्लारा, जिला दुमका, दूसरे ने राजा मंडल उर्फ संतोष कुमार मंडल, जिला दुमका थाना नगर साकिन रेलवे स्टेशन वार्ड नंबर 1 बताया।तीसरे में जीतन कुमार पाल शाकीन खटंगी थाना मुफस्सिल जिला दुमका बताया। चौथे ने आकाश कुमार, शाकीन डंगलपारा, वार्ड नंबर 5, थाना सदर जिला दुमका बताया। पांचवे ने संजू साव उर्फ शौख साव, थाना सदर शाकीन, हरना कुंडी काली मंदिर, थाना मुफस्सिल और जिला दुमका बताया।

IMG 20211222 WA0024 1

सभी व्यक्ति काफी डरे एवं संदिग्ध हालात में टाटा सुमो गोल्ड जिसके आगे नंबर प्लेट नहीं था, उसे लेकर भाग रहा था। पुलिस प्रशासन द्वारा कागजात मांगे जाने पर कोई कागजात नहीं दिखाई या किसी व्यक्ति के द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके फलस्वरूप उसे गिरफ्तार किया गया और पसराहा थाना में मामला दर्ज किया गया है ।

IMG 20211222 WA0027

अंततः पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति विधिवत् न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । वहीं पसराहा ओपी थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि हमारे सभी पुलिस कर्मियों के द्वारा लगातार जांच अभियान और विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। आशा और विश्वास दिलाता हूं कि बहुत जल्द धीरे धीरे सभी अपराधियों को सलाखों में कैद हुए आपको नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *