राम नाम का जाप कर,
राम ये पावन नाम,
राम के सच्चे जाप से,
पायेगा आराम,
राम नाम जो जापता,
सुख पावे बो चैन,
राम नाम के जाप से,
शुभ होते दिन रैन,
राम बसे जिस ह्रदय में,
राम बसे जिस भाव,
राम सदा सत्य भाव की,
पार लगाते नाव,
राम के द्वारे आये के,
खत्म करो हर ख़ोज,
निडर नाम का जाप कर,
राही तु नित रोज,
जय जय जय श्री राम,
जय जय जय श्री राम,
राम जपो श्री राम,
राम भजो श्री राम,
जय जय जय श्री राम,
जय जय जय श्री राम।