भागलपुर सुलतानगंज अगुवानी पुल का निरक्षण करने के लिए विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने एनडीए कार्यकर्ताओं एंव अधिकारियों से पहुचे।इस दौरान विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने अगुवानी पुल से एप्रोच पथ को लेकर पुल निगम के अधिकारियों से बातचीत किए।साथ ही पुल निर्माण कार्य मे अनियमितता को लेकर पुल निगम के अधिकारियों को डाट फटकार लगाते हुए इंजीनियर से दुरभाष पर बातचीत कर एप्रोच पथ निर्माण एंव पुल निर्माण कार्य मे गुणवत्ता पुर्ण कार्य करने का निर्देश दिए । इस दौरान विधायक ने मिडिया को बताया कि एप्रोच पथ के लिए सुलतानगंज के जनताओ कि मांग को लेकर अगुवानी पुल का स्थल निरक्षण किए गए हैं।पुल निगम के अधिकारियों से बातचीत कि गई हैं।इसके लिए मंत्री एंव मुख्यमंत्री से बातचीत कर बहुत जल्द एप्रोच पथ लिए कार्य शुरू कराने कि बात कही गई।साथ ही पुल निगम के अधिकारियों से बातचीत की गई हैं।जो पुल निर्माण कार्य मे अनियमितता होने पर सही तरिके से कार्य कराने का निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान सीओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, थानाध्यक्ष लाल बहादुर एंव एनडीए कार्यकर्ता पवन केसान,मो.नाहेद,विकास कुमार कर्ण ,जन संसद के नेता अजीत यादव सहित कई ग्रामीण मौजुद थे।