सुलतानगंज पुलिस ने छापेमारी कर मिर्जागांव से 12 लीटर देशी शराब को किए बरामद ।। Inquilabindia
भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिर्जागांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 12 लीटर देशी शराब को बरामद किए हैं। वही इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जागाँव मे छापामारी कर 1: किशोर चौधरी 2:विजुल चौधरी दोनो पिता स्वo बुधू चौधरी घर -मिर्जागाँव के घर से 12लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। मौके से शराब कारोबारी फरार हो गए हैं। पुलिस आवश्यक कानूनी कारवाई करते हुए शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जा रही है।