होली ड्रीम पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस ।। InquilabIndia

IMG 20211114 WA0031

बेस्ट स्टूडेंट्स अवार्ड में रोशनी ने मारी बाजी एवं बेस्ट टीचर्स अवार्ड मिला अस्तुति कुमारी को

कार्यक्रम का उद्धघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया

बिहपुर प्रखंड के बभनगामा बाजार स्तिथ होली ड्रीम पब्लिक स्कूल एवम आर एस कांसेप्ट कोचिंग सेंटर में संयुक्त रूप से बाल दिवस को धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीपक जलाकर किया गया। इसके बाद अतिथियों के स्वागत में रोशनी कुमारी, राखी कुमारी व डोली ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में बच्चों का क्विज प्रतियोगिता, गणित रेस, कुर्सी रेस, इंग्लिश रेस, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रस्सी कूद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।जिसमें रोशनी कुमारी ने क्विज में,रिया ने कुर्सी रेस,गणित रेस में रौनक,मोहम्मद मासूम ने इंग्लिश रेस में, अरीबा रहमान फैंसी ड्रेस में, रस्सी कूद में मनीषा ने प्रथम स्थान हासिल किया तो वही सुजीत, कल्पना, सबनम, ब्यूटी, अनन्या, सूरज, बादल ने द्वितीय एवम गुंजन, खुशी, आएसा, अनम, रैयान, रमीज़ आदि को अन्य को तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। पुरुस्कार में सील्ड,मेडल, डायरी,कॉपी,कलम,पेंसिल बॉक्स,किताब व कलर सेट दिया गया। प्रतियोगिता में लगभग तीन सौ छात्रों ने भाग लिया था जिसमे सभी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।मंच संचालन की भूमिका में निरंजन आर्ट थे।सभी छात्रों को होली ड्रीम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राहुल शांडिल्य ने शुभकामनाएं दिया और भविष्य में निरंतर आगे बढ़ते रहने के कई अजुक गुर बताये।मौके पर बभनगामा के नवनिर्वाचित मुखिया मोहम्मद गुलजार, बिहपुर 02 के जिला परिषद के प्रत्याशी उत्तम कुमार, सवर्ण सेना के प्रदेश अध्यक्ष सानू सनगहि,कैलाश यादव,निवेदन चौधरी, दीपक चौधरी,उज्ज्वल चौधरी, शिक्षक गोपाल कुमार ठाकुर, सर्वेश कुमार, मुकेश कुमार,निधि कुमारी, अस्तुति कुमारी,नीतीश कुमार, कल्याण झा, गौतम जी,गयास जी आदि अन्य कई गन मान्य अतिथि, शिक्षक एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *