सुलतानगंज आजगैविनाथ गंगा तट पर उदयमान सुर्य हो अर्ग देने हजारों श्रद्धालु गंगा घाट पहुचे।।।
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट मे उदयमान सुर्य को अर्ग देने के लिए सुबह से ही छठवर्तीयों कि भीड गंगा घाट मे उमड पडी थी। छठवर्ती महिलाएं गंगा मे खडे होकर उदयमान सुर्य का इंतजार करते हुए देखे गए।जैसे ही सुर्योदय हुए गंगा घाटों मे हजारों कि संख्याओं पहुचे श्रद्धालुओं ने छठवर्ती महिलाओं को अर्ग देते हुए अपनी अपनी मन्ते मांगे।इस दौरान भाजपा नेता संजय चौधरी ने मिडिया को बताया कि अजगैबीनाथ नगरी राजा कर्ण कि धरती हैं।
यहां का छठ पुजा का विशेष महत्व होने के कारण हजारों कि संख्या लोग गंगा घाट पहुचते हैं।साथ ही सभापति नीलम देवी,उपसभापति उषा देवी,लोजपा छात्र नेता मणिष कुमार, छठ पुजा पर सभी जनताओ को शुभकामनाएं देते हुए एक दुसरे को सेलिब्रेट करते हुए देखे गए।और जदयु सेवा दल के उपाध्यक्ष नीलम देवी ने भी बताया कि कोरोना महामारी होने के कारण दो वर्ष गंगा घाट मे छठ पुजा अपने परिवार के साथ नहीं मना पाए थे।इस वर्ष छठ पुजा गंगा घाट मे मनाने से बहुत अच्छा लग रहा अपने परिवार के साथ मिल जुलकर एक साथ छठ पुजा मानाकर एक दुसरे को छठ पुजा कि बधाई एंव शुभकामनाएं दे रहे हैं।
इसको लेकर नगर परिषद द्वारा गंगा घाटो मे बेरेकेंटिंग ,लाईटिंग एंव गंगा घाट कि साफ सफाई कि गई थी।थानाध्यक्ष लाल बहादुर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंगा घाट सहित चौक चौराहों पर पुलिस बल,महिला पुलिस बल,सैफ के जवानों को लगाया गया था।साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल टिम गंगा घाटों मे लगाया गया था।एसडीआरएफ के टिम के द्वारा गंगा घाटों मे पेट्रोलिंग कर खतरनाक घाट होने पर गहरे पानी मे नहीं जाने के लिए छठवर्ती महिलाओं सहित श्रद्धालुओं को निर्देश दिए जा रहे हैं।गंगा घाटों मे श्रद्धालुओं ने छठ पुजा कि बधाई एंव शुभकामनाएं देते ,अच्छी अच्छी तसरे कैमरे मै कैद करते हुए देखे गए।