कहररिया गांव मे किरणपुर के किक्रेट टिम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल किए।।
सुलतानगंज के कहररिया गांव मे किक्रेट टुनामेंट के दुसरे दिन किरणपुर vs असरगंज के बीच खेला गया।असरगंज कि टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।निर्धारित15 ओवर में 10 विकेट खोकर कुल 136 रन बनाई।विपक्षी टीम किरणपुर ने 14 ओवर4 बॉल में 6विकेट खोकर 137 रन बनाकर जीत गई।किरणपुर टीम के सोनु कुमार(कप्तान)ने गेंदबाजी में जौहर दिखाते हुए 3 ओवर में 4 विकेट लेकर मात्र 13 रन दिए।और बल्लेबाजी मे भी जौहर दिखाते हुए 3 छक्के और 1 चौके के मदद से 40 बॉल में 28 रन बनाने में कामयाब रहे।मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार भी सोनू कुमार (कप्तान) को ही दिया गया। अंपायर की भूमिका में अर्जुन और अनिल थे।कॉमेंटेटर में अमन राज ,स्क्रोरर अंशु कुमार थे।टूर्नामेंट को सफल बनाने में अविनाश,नीतीश, शुभम,लल्ला,रिशु,थे।असरगंज टीम के कप्तान सौरभ कुमार और किरणपुर टीम के कप्तान सोनू कुमार थे।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते टूर्नामेंट के आयोजक अमन उर्फ अविनाश,कल का मैच बाथ vs मीरहट्टी के बीच खेला जाएगा।