सुलतानगंज मे दिपावली पुजा के धनतेरस के दिन लोगों ने जमकर कि खरिदारी।।।

सुलतानगंज मे दिपावली पुजा के धनतेरस के दिन लोगों ने जमकर कि खरिदारी।।।

IMG 20211102 WA0010

सुलतानगंज मे दिपावली पुजा के धनतेरस के दिन लोगों ने जमकर कि खरिदारी।।।

पुलिस प्रशासन ने लाईसेंस नहीं होने पर पङाका दुकानों को कराया बंद।

भागलपुर सुलतानगंज मे दीपावली पुजा के धनतेरस कि लोगों ने जमकर कि खरिदार।इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना महामारी होने के कारण सभी वर्तन समाग्री मे अगले वर्ष से अधिक दामों समान मिल रहा हैं।एक तो कोरोना महामारी मे कमाई नहीं हुई हैं।किसी तरह खुशीयाँ बांटते हुए दिपावली त्योहार मना रहे हैं।साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सरकार के गाइड लाइन के तहत सभी पङाका दुकानों को बंद कराया जा रहा।

सभी दुकानदारों को पङाका बेचने पर प्रतिबंध लगाते हुए निर्देश दिए कि कोई भी पङाका एंव बम बेचते हुए देखे जाने पर हिरासत मे लेते हुए कार्यवाही की जाएगी।इसको लेकर शहर के तमाम पङाका एंव बम बेचने वालों दुकानदारों मे हडकंप मच गया हैं।साथ ही दिपावली त्योहार मना रहे लोगों ने बताया कि हर वर्ष पङाका एंव छोटे बम बेचे जाते थे।जिससे खरिदकर घर के आसपास छोटे बम फोडकर खुशियां मनाते थे.लेकिन इस वर्ष छोटे बम खरिदारी करने मे काफी परेशानी हो रही हैं। इस कार्यवाही से लोगों ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिए।साथ ही दुकानदारों ने बताया कि पुंजी लगकर छोटे छोटे बम एंव पङाका कि खरिदारी किए हैं।लेकिन प्रशासन द्वारा पङाका का लाईसेंस खोज रहे हैं।हम लोगों छोटे दुकानदार हैं।किसी तरह पङाका खरिदकर बजारों मे बेचकर अपना जीवन यापन करते थे।लेकिन प्रशासन द्वारा इस कार्यवाही से हम लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *