कन्नड़ सिनेमा के “स्टार” ” पुनीत राजकुमार” को विनम्र श्रद्धांजलि।। InquilabIndia

कन्नड़ सिनेमा के “स्टार” ” पुनीत राजकुमार” को विनम्र श्रद्धांजलि।। InquilabIndia

FB IMG 1635673920094

45 फ्री स्कूल,26 अनाथालय,16 वृद्धाश्रम,19 गौशालाएँ..1800 अनाथ बेटियों की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाले कन्नड़ सिनेमा के “स्टार” ” पुनीत राजकुमार” आज हृदय गति रुक जाने से इस संसार से विदा हो गए…अपने नाम के अनुरूप ही पुनीत कार्य में सदैव सहभागी रहे !

कन्नड़ KBC के होस्ट थे तो उनके पास हिन्दू धर्म के विरुद्ध एक प्रश्न आया पूछने के लिए, उन्होंने मना कर दिया और शो छोड़कर चले गए थे !

आपने जनता को जितना दिया शायद उससे ज्यादा प्रभु अपने धाम में आपको देंगे। समाज तथा धर्म सदा आपका ऋणी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *