सुलतानगंज पुलिस ने गस्ती के दौरान एक मारुति भैन मे हथियार के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किए।।
भागलपुर सुलतानगंज थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के अब्जुगंज के समिप एक मारुति भैन मे हथियार के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किए।वहीं इस मामले मे थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि पेट्रोलिंग गस्ती के दौरान अब्जुगंज के समिप मारुति भैन मे सवार पांच लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किए हैं।जिसका नाम कुणाल कुमार पिता स्वo विजय आनंद साo-नसोपुर 2:विमल कुमार यादव पिता स्वo-जनार्दन प्रसाद यादव साo-शिवनन्दनपुर 3:टुनटुन यादव उर्फ शंकर यादव पिता उपेन्द्र यादव 4:शूभम कुमार पिता स्वo-इन्द्रदेव यादव 5:रूपेश कुमार पिता स्वo-रंजीत यादव तीनो साकिन-मसदी , थाना-सुल्तानगँज जिला भागलपुर के रहनेवाले हैं। एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट JH-09K/9704 मे एक देसी पिस्तौल एवम् तीन जिन्दा गोली,चार मोबाइल फोन,सिगरेट,गुटखा के साथ अब्जूगँज के पास पकड़ा गया है ।आवश्यकता कारवाई की जा रही है।