श्रवण आकाश,ब्यूरो रिपोर्ट, खगड़िया
विश्व महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमणों से बचाव सह रोकथाम हेतु जिला पदाधिकारी( DM ) खगड़िया आलोक रंजन घोष के निर्देशानुसार परबत्ता थानाध्यक्ष संजय विश्वास के नेतृत्व में पुलिस दल बल के द्वारा कड़ी मास्क सघन जांच अभियान चलाया गया। जहाँ सड़क पर से गुजर रहें मुसाफिर जिनके चेहरे पर मास्क नहीं पाया गया। उनसे 50 रूपये की वसुली की गई। बिहार सरकार और जिला पदाधिकारी खगड़िया के द्वारा महीनों बाद अचानक मास्क जांच से पुरे बाजार में खलबली मच गई थी। साथ ही साथ वैसे मुसाफिर जो पुलिस के दोस्त रिश्तेदार सह पहचान वाले को बिना मास्क के भी घर जाने की स्वतंत्रता दे दी जा रही थी ।