भंडारगढ़ा में पांच माह से जला है ट्रांसफार्मर, किसान हैं परेशान

IMG 20211026 WA0083

बिजली के अभाव में फसल नहीं लगने से किसानों की बढ़ रही है चिंताएं

उपायुक्त महोदय अबु इमरान से तत्काल ट्रांसफार्मर लगवाने की आग्रह

चंदवा (लातेहार) कामता पंचायत के भंडारगढ़ा गांव में पांच माह से ट्रांसफार्मर जला पड़ा हुआ है,
आज तक ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है, इसकी जानकारी किसानों ने माकपा नेता अयुब खान को दिया, सुचना मिलते ही पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान ने मंगलवार को गांव का दौरा किया, किसानों से मुलाकात कर जानकारी हासिल की, वार्ड सदस्य के पति पुशन गंझु, किसान रविशंकर गंझु, बरन गंझु, त्रिभुवन गंझु, रुपन गंझु, गीता देवी, अनीता देवी, सरीता देवी, खुशबु देवी, रजमनीयां देवी, सपना देवी, सुमंती देवी, राजदेव भोगता, कजरू गंझु, बालगोबिंद गंझु, देवाकुमार भोगता, अंतु गंझु, सोमर गंझु, लालधारी गंझु, मनोहर गंझु व अन्य ने जले हुए ट्रांसफार्मर के पास ले जाकर उन्हें दिखाया, बताया कि बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण शाम ढ़लते ही गांव के करीब पैंतीस चालीस घरों में पुरी तरह से अंधेरा छा जाता है इससे किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी कई प्रकार की असुविधाएं हो रही है, इस समय किसानों का लशुन, टमाटर, मटर, फरसबीन और आलु की फसल का समय है, बिजली नहीं रहने से किसान इस फसल का बीज अपने बारी खेतों में नहीं लगा पा रहे हैं, जिससे किसानों में बेचैनी बढ़ती जा रही है, बीज कैसे लगेगी यह चिंता उन्हें खाए जा रही है, इसकी फसल लगाते ही पटवन की जरूरत होती है, मोबाइल चार्ज के लिए भी ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है, किसानों ने उपायुक्त महोदय अबु इमरान से तत्काल भंडारगढ़ा में नया ट्रांसफार्मर लगवाने की अनुरोध की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *