बिहपुर विधायक ई.कुमार शैलेन्द्र ने विहार में कोरोना के खिलाफ पहले दिसंबर तक छह करोड़ लोगों को कारोना का टीका लगाने के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध आज ही इस लक्ष्य को पूरा करने पर सरकार को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा कर बिहार ने एक मिसाल कायम की है । इसके लिए बिहार सरकार, यहाँ की सजग जनता और चिकित्सा दल बधाई के पात्र हैं । उन्होंने कोरोना पर नियंत्रण के लिए सभी से टीका लगवाने की अपील की । कहा, जागरूक और सतर्क हो कर ही हम कोरोना को नियंत्रित कर सके हैं ।
Covid19 का टीका सभी लोग लगाएं कुमार शैलेन्द्र
Covid19 का टीका सभी लोग लगाएं कुमार शैलेन्द्र
