संतोष राज रिपोर्ट सुलतानगंज।।
भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार एंव सभापति नीलम देवी के निर्देश पर दुर्गा पुजा को लेकर नगर परिषद के सभी दुर्गा मंदिरों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया।इसको लेकर नगर परिषद के सफाई निरक्षक दिलिप कुमार दुबे ने नगर परिषद के सभी सफाई कर्मीयों को नगर परिषद के सभी दुर्गा मंदिरों मे साफ सफाई अभियान चलाकर चुना ब्लीचिंग का छिडकाव कराया जा रहा हैं।इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार एंव सभापति नीलम देवी ने नगर परिषद के तमाम नगर वासीयों से अपिल किए हैं कि त्योहार को देखते हुए कुडा कचरा जहां तहां नहीं फेके नगर परिषद को सहयोग करे।और शांति पुर्वक एंव सोहार्द वातावरण मे त्योहार बनाने कि अपिल किए।वहीं सफाई निरक्षक दिलिप कुमार दुबे ने मिडिया को बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार एंव सभापति नीलम देवी के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिरों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाकर चुना ब्लीचिंग का छिडकाव कराया जा रहा हैं।इसके लिए अब्जुगंज दुर्गा मंदिर सुलतानगंज दुर्गा मंदिर सहित अन्य दुर्गा मंदिरों मे साफ सफाई एंव चुना ब्लीचिंग का छिडकाव युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं।इस दौरान नगर परिषद के तमाम सफाई कर्मी कार्य करते हुए देखे गए।
नगर की स्वच्छता में सभी आम जनों का सहयोग अपेक्षित है।