राजद कार्यकर्ताओं ने बाढ पिडितो को मुआवजा दिलाने को लेकर गनगनियां पंचायत मे किए बैठक।।
भागलपुर सुलतानगंज के राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. मेराज के नेतृत्व मे बाढ पिडितो को न्याय दिलाने को लेकर पुर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राजद कार्यकर्ताओं ने गनगनियां पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा किए।इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष मो.मेराज ने बताया कि गनगनियां पंचायत मे बाढ पिडितो को मुआबजा नहीं मिलने पर बाढ पिडित परिवारों से मुलाकात करते हुए आवेदन लिए गए।जिससे उन गरीब परिवारों को बाढ पिडितो को मुआवज मिल सके।जिसमें 925 बाढ पिडितो ने अपना आवेदन जमा किए हैं।जिसमें इन सभी बाढ पिडितो का मुआबजा नहीं मिला है।इन बाढ पिडितो को मुआवजा दिलाने के लिए अधिकारियों से बातचीत कर बाढ पिडितो को न्याय दिलाने मे मदत करेगें।।इस दौरान राजद कार्यकर्ता प्रखंड प्रधान महासचिव धीरेंद्र यादव ,मोहम्मद सिराज, संजय मंडल ,अशोक ताप्ती, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद इंजमाम, सहित कई कार्यकर्ता एंव ग्रामीण मौजुद थे।।