लॉ की परीक्षा कराने को लेकर टी एन बी लॉ कॉलेज के छात्रों ने किया टीएमबीयू प्रशासनिक भवन में हल्ला बोल प्रदर्शन
रिपोर्ट–श्यामानंद सिंह, भागलपुर
भागलपुर।लॉ कॉलेज भागलपुर के छात्रों द्वारा अपनी परीक्षा को कराने को लेकर आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर सभी छात्र उग्र आंदोलन करते दिखे! कुलपति, प्रति कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक को लेकर जमकर नारेबाजी करते दिखे लॉ कॉलेज के छात्र! छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोगों ने प्रति कुलपति को डेढ़ माह पूर्व परीक्षा कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा था फिर 12 दिन पूर्व कुलपति को भी ज्ञापन सौंपा, उसके बाद परीक्षा नियंत्रक को भी ज्ञापन सौंपा लेकिन आज दो सप्ताह से ज्यादा बीत गया फिर भी परीक्षा का डेट अभी तक निश्चित नहीं किया गया है ! दो माह पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि जिस विषय में सबसे कम छात्र होंगे उसका मैं सबसे पहले परीक्षा लूंगा उसी बाबत छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए यह भी कहा कि लॉ के छात्र मात्र बारह सौ हैं और अभी आप चालीस हजार छात्रों का परीक्षा ले रहे हैं लेकिन हम बारह सौ छात्रों का क्यों नहीं ,उनका कहना हुआ जब तक लॉ कॉलेज की परीक्षा की तिथि नहीं दी जाएगी तब तक हमलोग सभी लॉ कॉलेज के छात्र उग्र आंदोलन करते रहेंगे! हमलोग विश्वविद्यालय का यह मनमानी नहीं सहने वाले हैं!
बताते चलें कि लॉ कॉलेज के छात्रों की जो मांग है, उनका जो कहना है लॉ कॉलेज के छात्रों की परीक्षा तिथि जल्द से जल्द घोषित की जाए।