अरुण अंजाना को मिला भगवान प्रलय सम्मान //Inquilabindia
नवगछिया :- बिहपुर प्रखंड के मॉडर्न पब्लिक स्कूल स्थित हैलोमेड्स हेल्थ केयर प्रा.ली. के शाखा भावना सेवा सदन में बहुचर्चित पत्रिका कविता-कानन के संपादक कुमार सुमन एवं पत्रिका के संरक्षक डॉ.ललन कुमार के द्वारा लोकगायक सह हिन्दी एवं अंगिका के कवि अरुण अंजाना को साहित्य में अहम योगदान के लिये अंगिका श्री सह भगवान प्रलय सम्मान से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया । ज्ञात हो की कविता-कानन एक साहित्यिक सह सांस्कृति संस्था है जो देश में हिंदी विधा एवं क्षेत्रिय संस्कृति के संरक्षण का कार्य करती है और हिन्दी दिवस के अवसर पर देश विभिन्न राज्यों के साहित्यकारों को सम्मानित कर रही है । अब तक देश के 100 से अधीक सहित्यकारो को सम्मानित कर चुकी है जिनमें कानपुर के सरिता अंजनी सरस को महादेवी वर्मा सम्मान एवं शहरसा के अजय कुमार झा को फणीश्वर नाथ रेणु सम्मान से सम्मानित किया गया है ।