लखीमपुर खीरी
16 सितंबर 2021! ब्लाक बेहजम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भूलनपुर में मिशन शक्ति फेज 3 मे जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार निगम के दिशा निर्देशन में प्रधान सम्मेलन का आयोजन ग्राम प्रधान श्रीमती नूर बानो की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम मे संरक्षण अधिकारी गंगा सागर यादव भी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो महिला कल्याण विभाग द्वारा प्रधान सम्मेलन का आयोजन बच्चों तथा महिलाओं की सुरक्षा ,संरक्षण ,स्वावलंबन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर समाधान हेतु विचार विमर्श एवं जागरूकता तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करने हेतु यह कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय भूलन पुर में ग्राम प्रधान श्रीमती नूर बानो की अध्यक्षता में किया गया है कार्यक्रम का संचालन कय्यूम अली ज़रवानी द्वारा किया है जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं कन्या सुमंगला योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड ),उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य ),वन स्टॉप सेंटर, निराश्रित विधवा महिला पेंशन, चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर (1098) महिला हेल्पलाइन नंबर 181 ,अनाथ बच्चों , बालश्रामिक के लिए चलाई जा रही योजनाएं स्पॉन्सरशिप की जानकारी एवं पुलिस हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गयी है और प्रचार सामग्री, आवेदन फार्म का वितरण करके औपचारिकता पूर्ण करने के बारे मे विस्तृत बताया गया है कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ,काफी संख्या मे ग्रामीण महिलाओं ने उपस्थित होकर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की है उक्त कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी श्री गंगा सागर यादव व काउंसलर कय्यूम अली जरवानी , समूह सखी श्रीमती संगीता बंसल ,शिक्षामित्र हरिशंकर बी डी सी मोहम्मद अहमद व गांव के काफी ग्रामीण व्यक्ति उपस्थित थे।
शिवम वर्मा