रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया।भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक माननीय स्व. रामबिलास पासवान के पुण्य तिथि पर लोजपा ज़िलाध्यक्ष नौगछिया के प्रो. डॉ. विभांशु मंडल निषाद ने माननीय मंत्री भारत सरकार (खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग )सह लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस से मिल कर नवगछिया के समस्याओं से अवगत कराया । नवगछिया में केला एवं मक्के पर आधारित उद्योग लगाने की माँग माननीय मंत्री पशुपति कुमार पारस जी से किया । इस अवसर पर नवगछिया लोजपा के 15 सदस्य पुण्यतिथिभोज में शामिल हुए थे ।जिसमें शिपक यादव , भूमि शर्मा, नकुल चौधरी, मंजु देवी आदि प्रमुख थे ।