दार्जिलिंग ( पश्चिम बंगाल ) में 3 से 5 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली द्वितीय दार्जिलिंग कप ऑल इंडिया बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार की पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम के चयन के लिए एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितंबर को राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट ( बेगूसराय ) स्थित बाल केन्द्र किलकारी में किया जायेगा। चयन प्रतियोगिता का आयोजन बाल केन्द्र किलकारी,बीहट की संयोजक अनुपमा सिंह एवं बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकाश कुमार के देखरेख में किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव -सह- बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि प्रतियोगिता में सिक्किम, असम,मध्यप्रदेश,बिहार एवं मेजबान पश्चिम बंगाल की पुरूष व महिला टीमें भाग लेंगी। इस ऑल इंडिया बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट में 24 सदस्यीय बिहार टीम भाग लेगी। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष व महिला खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड के मूलप्रति व छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से लेकर आयेंगे।यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।
बिहार बॉल बैडमिंटन टीम का चयन बीहट में 24 सितम्बर को किया जायेगा।।
![बिहार बॉल बैडमिंटन टीम का चयन बीहट में 24 सितम्बर को किया जायेगा।। 1 IMG 20210914 WA0012](https://www.inquilabindia.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210914-WA0012.jpg)