ज़रूरत मंद को खून देकर दरोगा ने बचाई जान।

IMG 20210910 WA0034

ज़रूरत मंद को खून देकर दरोगा ने बचाई जान।

खुर्शीद आलम

भले ही यूपी पुलिस पर तमाम तरह के आरोप लगते रहे हों पर लखीमपुर खीरी में यूपी पुलिस के एक दरोगा ने ज़रूरतमंद को ख़ून देकर उसकी जान बचा ली। दर असल मो0 नासिर कुरेशी नाम के दरोगा अपनी ड्यूटी कर लखीमपुर शहर के ऐरा रोड सलेमपुर कोन से लौट रहे थे। तभी उनकी नजर चन्दरानी हॉस्पिटल के पास खड़े रो रहे एक युवक पर पड़ी,रो रहे युवक को देख दरोगा मो0नासिर कुरेशी वहीं रुक गये और युवक से पूछा कि आखिर क्यों रो रहे हो क्या वजह है.इस पर युवक ने बताया कि उसके पिता हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उन्हें ए पॉजिटिव ब्लड की जरूररत है। इत्तफाक से दरोगा मो0 नासिर कुरेशी का भी ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव था और उन्होंने बिना देर किये अस्पताल जाकर ब्लड डूनेट कर युवक के पिता की जान बचा ली। वहीं दरोगा मो0 नासिर कुरेशी ने बताया की फ़ोटो खिंचवाने का उनका मकसद सिर्फ लोगों में इंसानियत का पैगाम देना था कि लोग एक दूसरे के काम आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *