COVID19 के बचाव के लिए ग्राम प्रधान ने ब्लीचिंग व सैनी टाइजर का गांवो मे कराया छिड़काव ।। Inquilabindia

IMG 20210906 WA0002

Reporter – शिवम वर्मा

निघासन खीरी। सीएम योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश मे चलाई जा रहे स्वच्छता अभियान शुरू हुआ था और इसी को ध्यान मे रखते हुए निघासन विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक रमियाबहेड सरपतहा व भाऊनिया पुरवा में शासन के निर्देश पर ग्राम प्रधान पति चुम्मी लाल लोधी, खरे उतरते हुए दिख रहे हैं, जो बीडीसी आरिफ, राम नरेश मौर्य,मुनेशर मौर्य,दमोदर, सिराज अहमद व पंचायत मित्र शबनम खातून व ब्लाक के अन्य जिम्मेदार कर्मचारियो द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिये गांव गांव में दवा का छिड़काव कराया गया व प्रधान पति चुम्मी लाल लोधी ने कोरेना वायरस से बचने के बारे मैं लोगों को उपाय बताये व लोगों से आग्रह की ज्यादातर अपने अपने लोग घरो में रहे व दो गज की दूरी माक्स जरूरी के बारे मे जानकारी देते हुए वहीं बताया अति आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर बिना माक्स ना निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *