भागलपुर बाथ थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव मे गांव के ही एक युवक ने एक गरीब युवती के साथ किया बलात्कार ।वहीं युवती के पिता ने कहा कि गांव के युवक निमेश कुमार पिता गोरेलाल सिंह ने हमारे घर मे पानी के बहाने घर मे घुसकर हमारी लडकी के साथ दुष्कर्म करते हुए बलात्कार कर लिए ।यह घटना 25अगस्त 2021 के 1बजकर 30 मिनट कि है। जो हम घर मे नहीं थे।खेतों मे खेती करने गए थे। जैसे ही घर पहुचे तो देखा कि हमारी बेटी के साथ बाईजबरन दुष्कर्म कर लिया हैं।तभी गांव के युवक निमेश कुमार कहा कि किसी को कहोगे तो गोली मार देने कि बात कहते हुए घर से फरार हो गए।।इस घटना को लेकर स्थानीय बाथ थाना पुलिस को लिखित आवेदन देने के बाबजुद कोई कार्यवाही नहीं कि गई हैं।