नर्स पत्नी के बदले पति कर रहे हैं परबत्ता अस्पताल में ड्यूटी, प्रभारी ने कहा मुझे नहीं है इस बारे में कुछ भी पता
प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परबत्ता में अगर आपकी नौकरी लग गई और इसके साथ ही आपको सत्ता का आशीर्वाद प्राप्त है तो आप कुछ भी कर सकते हैं।आपको डिग्री हो या ना हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।आप डॉक्टर या कम्पाउंडर या नर्स बनकर ड्यूटी कर सकते हैं और आराम से वेतन उठा सकते हैं।
ताजा मामला अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र डुमरिया बुजुर्ग में अपनी नर्स पत्नी चम्पा कुमारी के स्थान पर उनके पति राजीव कुमार को ड्यूटी करने का है।
ऐसा नहीं है कि यह उनकी ड्यूटी का पहला दिन था।बल्कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उन्हें यह खुली छूट मिली हुई है कि वे अपनी पत्नी के स्थान पर ड्यूटी करें।यह हम इसलिये कह रहे हैं कि गोगरी प्रखंड के पितौंझिया गांव निवासी राजीव कुमार पिछले कई महीनों से ऐसा कर रहे हैं तथा मंगलवार को भी उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परबत्ता परिसर में अपनी बाईक को पार्किंग में लगाकर बकायदा अपनी पत्नी के बदले में उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने के बाद बजाप्ता स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ विभागीय गाड़ी पर चढकर अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र डुमरिया बुजुर्ग में कोविड जाँच में योगदान करते हुए पूरा दिन ड्यूटी किया।मंगलवार दोपहर को दैनिक भास्कर की टीम जब अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र डुमरिया बुजुर्ग पहुँची तो नर्स चम्पा कुमारी के पति राजीव कुमार अस्पताल के बरामदा पर दास्ताना लगाकर कोविड जाँच का काम कर रहे थे।उन्होंने भास्कर को बताया कि मंगलवार को सौ से अधिक लोगों की कोविड जाँच हो चुकी है।आत्मविश्वास से परिपूर्ण राजीव कुमार का दावा है कि स्वास्थ्य विभाग में उनकी पहुँच दूर तक है और उन्हें कोई छू भी नहीं सकता है।बताते चल़ें कि परबत्ता अस्पताल में इससे पूर्व भी वर्ष 2018 में डॉ गजेंद्र कुमार वर्षों तक डॉक्टर के रुप में ड्यूटी करते रहे तथा जब दैनिक भास्कर ने उनके प्रमाणपत्र के फर्जी होने को लेकर खुलासा किया तो वे रातोंरात अस्पताल छोड़कर गायब हो गये।बहरहाल इस संबंध में परबत्ता अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पटवर्धन झा ने बताया कि दो महीने पूर्व चम्पा कुमारी ने परबत्ता अस्पताल में योगदान किया है तथा उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है कि नर्स चम्पा कुमारी के बदले में उनके पति के द्वारा ड्यूटी किया जा रहा है।अगर ऐसी बात है तो चम्पा कुमारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।