अवैध कच्ची शराब व्यापारियों को चेतावनी दी गई

IMG 20210810 WA0042 2

निघासन-खीरी।
जिलाधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशों पर तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नानकपुर व जंगलो के किनारे में आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन के नेतृत्व में पुलिस एवं एसएसबी की त्रिसंयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई।दबिश के दौरान मौके पर 25 कुंतल लहन नष्ट की गई।तथा 50 लीटर अवैध कच्चीं शराब की बरामदगी करते हुये,इसमें प्रयुक्त बर्तनों एवं दर्जनों चल रही भट्टियों को नष्ट कर आबकारी की सुसंगत धाराओं में दो अभियोग दर्ज किए गए।वहीं आबकारी निरीक्षक ने बताया कि आने वाले दिनों में इसी तरह सघन तलाशी व छापेमारी का अभियान जारी रहेगा।अवैध कच्ची शराब व्यापारियों को चेतावनी दी गई हैं। कि शीघ्र ही इस कृत्य को बंद कर दें,अन्यथा उनके खिलाफ कठोर धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।वहीं अवैध कच्चीं शराब बनाने व बेचनें वालों में हड़कंप मचा हुआ हैं।

SHIVAM VERMA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *