माँ भगवती मंदिर में नौ दिवसीय रामधुन प्रारंभ

माँ भगवती मंदिर में नौ दिवसीय रामधुन प्रारंभ

IMG 20210809 WA0015

माँ भगवती मंदिर में नौ दिवसीय रामधुन प्रारंभ

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग में स्थित सदियों वर्ष पुरानी अति प्राचीन मां भगवती मंदिर, जिसका इतिहास की कल्पना जितनी की जाए वह कागज के पन्नों में कमी आ जाएगी, लेकिन शब्द बांकी ही रह जाएगी । वही ग्रामीणों का कहना है कि इस मंदिर में मां भगवती की साक्षात वास करती है, जो अपने सभी भक्तों की मनोकामना पूर्णतः पुरी करती है । इस मंदिर में मां भगवती की शक्तियां तब देखी जाती है, जब सर्प दंश पीड़ित भक्तों का आगमन होता है । साथ ही साथ ग्रामीणों का दावा है कि सर्पदंश से पीड़ित भक्तों का मां बिषहरी निश्चित स्वस्थ कर देती है ।

IMG 20210809 WA0016

वही जानकारी के अनुसार यह आयोजन 9 अगस्त से 18 अगस्त तक नौ दिवसीय अखंड रामधुन महायज्ञ का आयोजन धूमधाम से होती रहेगी और 19 अगस्त को दोपहर हवन यज्ञ कर संपन्न कर दिया जायेगा । वही भगवती मंदिर में हो रहें रामधुन के अध्यक्ष उपेन्द्र हजारी ने बताया कि हर वर्ष ग्रामीणों की सुख – शांति और समृद्धि के उद्देश्य से यह आयोजन किया जाता है, जो वर्तमान मैं विश्व महामारी कोरोना से भी रक्षा को लेकर मां भगवती से प्रार्थना किया गया ।

वहीं माँ भगवती मंदिर में सालों भर श्रमदान दे रहे मुन्नी चौधरी ने बताया कि इस आयोजन से पुरे गाँव समाज में भक्तिमय का माहौल से दिल और मन नौवो दिन प्रसन्न रहती है। साथ ही साथ पुरे भक्तों का कल्याण होती है।

वहीं इस आयोजन को लेकर ग्रामीण दर्शक दिन – रात झूमते नजर आ रहें हैं। वहीं इस आयोजन में मुख्य रूप से
माको चौधरी, पंकज कुमर, बालमुकुंद महंथ, सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता सह ग्रामीणों का मुख्य योगदान दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *