सीपीएम के वरिष्ठ नेता कृष्णदेव चौधरी के निधन पर सीपीएम के कार्यकर्ता सहित गांव वासीयों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दिए।।।
भागलपुर जिला के बिहपुर प्रखंड के अमरपुर ग्राम निवासी सह सीपीएम के वरिष्ठ नेता कृष्णदेव चौधरी के निधन पर गांव वासीयों सहित सीपीएम के सभी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किए।
कां कृष्णदेव चौधरी 78 वर्ष कि उम्र में अपनी जीवन लीला को छोड़ गए वे अपने पीछे चार लडकी और दो लड़क का भरा परिवार छोड़ कर स्वर्गीय हुए।
इस दौरान बिहार राज्य किसान सभा कां निरंजन चौधरी, सी पी आई बिहपुर अंचल मंत्री हिमांशु कुमार, सी पी आई जिला मंत्री कां सुधीर शर्मा, चेतन चौधरी एंव बभनगामा शाखा मंत्री मंसूर आलम ए आई वाई एफ बिहार राज्य अध्यक्ष संजीत सुमन, ए आई वाई एफ भागलपुर जिला सहायक सचिव सचिन कुमार, एआईएसएफ भागलपुर जिला सहायक सचिव संतोष कुमार, एआईएसएफ जिला कमेटी सदस्य प्रीतम कुमार , भोला यादव, बालेश्वर गुप्ता, छोटे लाल यादव, राजेंद्र मंडल सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए। सभी नेताओं ने कां स्वर्यगी सत्य नारायण सिंह कि पुण्यतिथि में कैथी जिला खगड़िया गए जिसमें कां कंहेया कुमार, कां अतुल कुमार अंजान, का डी राजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
वरिष्ठ साथी कां कृष्णदेव चौधरी, 78 साल कि उम्र में अपनी जीवन लीला को छोड़ गए, वे अमरपुर, बिहपुर, भागलपुर वाशी है और उनके पीछे चार लडकी और दो लड़क का भरा पुरा परिवार है बिहपुर अंचल कि तरफ से दादा को लाल सलाम एंव श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं