बभनगामा में तीन शिप्टों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, एक हिरासत में….

बभनगामा में तीन शिप्टों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, एक हिरासत में….

Screenshot 20210802 074437

नवगछिया – बिहपुर प्रखंड अन्तर्गत बभनगामा के मीर टोला में दो पक्षों बीच मारपीट की स्थिति को लेकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार ने तीन शिप्टों में दंडाधिकारियों की प्रतिनयुक्ति कर दी है. जबकि मामले के तूल देने व मारपीट में उग्रता दिखाने को लेकर तत्काल मो आरिफ नाम व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है.

Screenshot 20210715 183835

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि अगले आदेश तक के लिए विवादित स्थल पर तीन पाली में दण्डाधिकारी तैनात रहेंगे. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को आदेश दिया गया है कि ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर विशेष निगरानी एवं विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, बिहपुर को अगले आदेश तक उक्त स्थल पर वरीय दण्डाधिकारी का प्रभार दिया गया है.

IMG 20210801 220538

अनुमंडल पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक नवगछिया से अनुरोध किया है कि प्रतिनियुक्ति स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति किया जाय. इधर नवगछिया एसपी ने मामले में पुलिस की एक टीम को गांव में तैनात कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *