कानून की नजरों में फरार चल रहे अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी – संजय कुमार विश्वास

IMG 20210802 WA0002

कानून की नजरों में फरार चल रहे अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी – संजय कुमार विश्वास

बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की रिपोर्ट

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड में शराब धंधेबाज और बढ़ रहे लगातार आपराधिक मामलों पर रोक लगाने हेतु परबत्ता थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने रविवार दोपहर विभिन्न क्षेत्रों की सभी चौकीदारों की एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें अपने-अपने क्षेत्रों में हो रहे सभी शराब बिक्री की स्थल और निर्माण की अति शीघ्र थाने को सूचित कर बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी नियमों के पालन में अब अपनी कराई पूर्वक सहयोग करने का निर्देश दिया । इतना ही नहीं अपने क्षेत्रों में फरार चल रहे सभी अपराधियों पर भी नजर रख गिरफ्तार कराने में भी सौ फ़ीसदी सहयोग का निर्देश दिया । अंततः शहरी क्षेत्रों या बाजारों में निवास कर रहे सभी किरायेदारों को एक फोर्म मुहैया कर उनकी पहचान की सत्यता आदि कई मुख्य विषयों पर बैठक कर विचार विमर्श की गई, तथा सभी चौकीदारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण शराबबंदी की प्रमाण पत्र थानाध्यक्ष को सौंपा।

IMG 20210801 220538

वहीं मौजूद सभी चौकीदारों ने परबत्ता थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास की सभी बातों को गौर से सुनकर सभी निर्देशों का सौ फ़ीसदी पालन करने का वादा किया । अंततः परबत्ता थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने कहा कि यदि आप सभी सहयोग करें तो हम सब मिलकर सभी शराब कारोबारियों और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित है और मुझे कानून के नियमों का अनुपालन करने वाले अपराधियों से सख्त नफरत है । मैं जब तक रहूंगा परबत्ता थाना क्षेत्र में सभी अपराधियों की बड़ी मनोबल व हिम्मत को तोड़कर या दवा कर रखूंगा । साथ ही साथ यह भी कहा कि बहुत जल्द फरार चल रहे सभी अपराधियों को भी गिरफ्तार करूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *