छापेमारी में सैकड़ों विदेशी शराब की बोतलें बरामद लेकिन शराब तस्कर फरार

IMG 20210802 WA0000

बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की रिपोर्ट

खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र में शराब तस्करी पर पर रोक नहीं लग पा रही है। जहाँ लगातार पुलिस प्रशासन के द्वारा छापेमारी की जा रही है, जिसमें लगातार शराब की दर्जनों – सैकड़ों बोतलें जब्त होती नजर आ रही है । लेकिन दुर्भाग्यवश शराब तस्कर इक्के – दुक्के हीं पुलिस के हाथ लग रही है। बीते रात भी गुप्त सुचना के आधार पर परबत्ता थाना के मड़ैया थाना ने अररिया गाँव में देर रात छापेमारी किया और काफी मशक्कत के बाद अररिया गाँव निवासी भोला यादव के सुपुत्र निर्मल यादव के बासा पर बनी भुसखार में छुपी शराब की ढेर हाथ लग गई। जिसमें शराब की कुल 626 विदेशी शराब की बोतलें मड़ैया थाना ने जब्त कर लिया। लेकिन दुर्भाग्यवश एक भी शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी नहीं हुई। अर्थात् शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। जिसमें मड़ैया थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिसिया मुहिम जारी रहेगी और अतिशीघ्र शराब तस्कर को गिरफ्तार करने की हमारी पुरी कोशिश बरकरार रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *