बिहपुर- भागलपुर जिले का बिहपुर थाना परिसर में शनिवार को बिहपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में जमीन संबंधी मामले के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया । जनता दरबार में 9 मामले में 4 मामले का निपटारा कर दिया गया एवं अन्य 5 मामले दूसरे पक्षों को नोटिस भेज अगले शनिवार को बुलाया गया । इस दौरान अंचल निरीक्षक बदरे आलम एएसआई उपेंद्र मुखिया भी मौजूद थे ।
जमीन संबंधी विवाद का निपटारा बिहपुर थाना के जनता दरबार में हुआ।।
![जमीन संबंधी विवाद का निपटारा बिहपुर थाना के जनता दरबार में हुआ।। 1 IMG 20210731 134000 1 scaled](https://www.inquilabindia.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG_20210731_134000-1-scaled.jpg)