भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव से अज्ञात चोरो ने उड़ाई समरसेबुल सहित सरकारी बिजली कि तार।वहीं इस मामले मे पिडित डॉ.कुमार नीरज राजन ने बताया कि मंगलवार के रात मे अज्ञात चोरों ने बोरिंग का मकान के उत्तर दिशा मे दिवाल तोडकर बोरिंग मे डाला हुआ सीआरआई कंपनी का 3एचपी समरसेबुल व 9 पोल तक का बिहार सरकार विघुत विभाग द्वारा दिया गया ।440भोल्ट केबुल तार भी चुरा लिया गया हैं।इसके पुर्व मे भी वरुण साह,अर्जुन यादव,सुभाष यादव,सुबोध कुमार साह का भी तार अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया था।लेकिन अबतक कोई शुराग नहीं मिलने कि बात कही।इस मामले को लेकर थाना मे लिखित आवेदन देकर समान कि बरामदगी का गुहार लगाया हैं।