भागलपुर सुलतानगंज मे जदयू नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रमण कुमार झा ने प्रेस विज्ञापन जारी कर बति हैं की नगर परिषद सुल्तानगंज के द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत, मुख्यमंत्री गली नली पक्कीकरण सात निश्चय योजना के अंतर्गत नगर परिषद सुल्तानगंज के द्वारा वार्ड नंबर 1 में विघिन स्थान से N.H-80 तक एवं द्रोपति देवी के घर से बजरंगबली स्थान तक दोनों तरफ नाला का निर्माण कार्य मे घोर अनियमितता के संबंध में ग्रामीणों ने नगर परिषद सुल्तानगंज पदाधिकारी अभिनव कुमार को ग्रामीणों ने उक्त दिनांक-17/4/2021 को लिखित आवेदन देकर आवगत कराया था। जिसमें ग्रामीण में अरुण कुमार, दीपक कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, मुन कुमारी सभी ग्रामीणों ने आवेदन किया था, मैं नगर परिषद सुल्तानगंज के पदाधिकारी अभिनव कुमार से निवेदन पूर्वक कहना चाहता हूं कि जांच करते हुए अधूरे कार्य को पूरा करवाने का विनम्र निवेदन करता हूं, जोकि बरसात के दिनों बारिश का गंदा पानी ग्रामीणों के घरों में हो जाता है और पूरे गली में गंदा पानी भर जाता है आने जाने में बहुत कठिनाई होती है, निवेदन है कि वार्ड नंबर 1 में जो कार्य अधूरा है कृपया उस कार्य को पूरा करवाएं निवेदन करता हूं,
और वार्ड नंबर 1 में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की बहुत दिक्कत है, अतः नगर परिषद सुल्तानगंज पदाधिकारी अभिनव कुमार से विनम्र निवेदन पूर्वक मैं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल का योजना के होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की दिक्कत खत्म हो जाएगी ।यह मांग हमारी जायज है, कृपया इस योजना को करवाने का कृपा करें।लेकिन अबतक कार्य को पुरा नहीं किया गया हैं।
जदयु नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रमण झा ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 1 मे अनियमितता के सवाल पर दिए आवेदन।।।
जदयु नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रमण झा ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 1 मे अनियमितता के सवाल पर दिए आवेदन।।।
