भागलपुर सुलतानगंज के बाल विकास परियोजना कार्यालय मे डाटा ऑपरेटर ब्रजभूषण राय का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान सीडीपीओ पुष्षा कुमारी ने बुके देकर सम्मानित किए।साथ ही सभी एलएस सेवीका रिना कुमारी, सुधा देवी,सरिता कुमारी, बबिता देवी,अशौक यादव,अजय कुमार, विजय यादव,संतोष कुमार, न्यु डाटा ओपरेटर नवनीत कुमार सहित अन्य लोगों बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए डाटा ओपरेटर ब्रजभूषण कुमार को विदाई दिए।।इस दौरान सीडीपीओ पुष्षा कुमारी संम्बोधित करते कि ब्रजभूषण राय ने अच्छे कार्य करने की सराहना किए।इस दौरान तमाम सेवीका व सहायिका मौजुद थे।
सुलतानगंज बाल विकास परियोजना के डाटा ओपरेटर का विदाई समारोह।।।
सुलतानगंज बाल विकास परियोजना के डाटा ओपरेटर का विदाई समारोह।।।
