भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 10 के इसलामगंज गांव मे गांव के ही पडोसी ने शराब के नशे कि हालत मे मारपीट करते हुए जानमारने कि धमकी दि हैं।वही इस मामले मे इसलामगंज के रहनेवाले मो.जुमन मंसुरी ने बताया कि गांव के पडोसी जहिम मंसुरी पिता जलील मंसुरी,सहिम मंसुरी,रहमान मंसुरी पिता अजमउद्दीन मंसुरी,मो.जसीम मंसुरी पिता अजमउद्दीन मंसुरी,मो.अकबर मंसुरी पिता अजम उद्दीनमंसुरी,मो.रुषतम मंसुरी पिता मो.अनवर मंसुरी,जुमन मंसुरी पिता फकरुद्दीन ने सभी लोग शराब के नशे मे प्रतिदिन रात्री गाली गलोज व मारपीट कि धमकी देते रहते हैं।इसी बात को लेकर कहने पर हमारे भतिजा निजाम मंसरी और हमे भी लाठी, डंटा से मारपीट कर घायल कर दिया हैं।इस मामले को लेकर थाना मे लिखित आवेदन देने के बाबजुद पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर उन लोगों द्वारा मारपीट व जानमारने कि धमकी दि जा रही हैं।।
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के इसलामगंज गांव मे शराब के नशे मे गांव दबंगों ने की मारपीट।।।
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के इसलामगंज गांव मे शराब के नशे मे गांव दबंगों ने की मारपीट।।।
