सुलतानगंज अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा तट पर अखाड पुर्णिमा को लेकर शिव भक्तों कि भीड उमड पडी हैं,कल से श्रावण माह कि शुरुआत ।।।

सुलतानगंज अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा तट पर अखाड पुर्णिमा को लेकर शिव भक्तों कि भीड उमड पडी हैं,कल से श्रावण माह कि शुरुआत ।।।

Screenshot 20210724 094738

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ प्रागण मे अखाङ पुर्णिमा को लेकर शिव भक्तों कि भीड उमड पडी हैं।ऐसी मान्यता हैं कि आज के दिन गंगा स्नान करने से शुध्दता व पवित्र होते हैं।। और सावन माह कि शुरुआत होते हैं।इस लिए शिव भक्तों आज कि दिन गंगा स्नान करने अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा पहुच कर गंगा स्नान कर शुध्दता व पवित्र होते हैं।खास बात यह कि सावन कि शुरुआत होते ही शिव भक्त म़ांस ,मछली व मदिरा का त्याग कर शिव कि पुजा मे लिंग हो जाते ।इस लिए शिव भक्त अजगैबीनाथ मंदिर पहुच कर उत्तरवाहिनी गंगा स्नान कर बाबा बैधनाथ धाम पैदल यात्रा एंव वाहन यात्रा कर शिव के शिव लिंग मे जलचढाकर शिव जी को प्रसन्न कर सारी मनोकामना पुर्ण करते हैं।इस लिए शिव भक्त लाखों लाखों कि संख्या मे अजगैबीनाथ धाम पहुचते हैं।लेकिन कोरोना महामारी होने पर इस बार श्रावणी मेल नहीं लगने का निर्दश सुप्रिम कोर्ट ने जारी कर दिया तब पर भी बिहार एंव झारखंड के कई जिलों के कांवडिया अपने निजी वाहन से गंगा स्नान कर बाबा बैद्यनाथ धाम में जलचढाने के लिए रवाना हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *