भागलपुर सुलतानगंज उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नगर सभापति नीलम देवी,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने नगर परिषद के कर्मचारियों को निर्देश देते हुए ।
नये सरकार भवन को दुल्हन कि तरह सजा दिया गया हैं।इस दौरान नगर सभापति निलम देवी,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने सभी नगर परिषद के कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के आगमन के पुर्व सारी तैयारी पुरी कर लिया जाए।वहीं स्थानीय कारिगरों के द्वारा टेंट,कुर्सी ,फुल माला,एंव कांवडिया यात्री सेड मे कोविड 19 के बैड,आश्रय स्थल को दुल्हन कि तरह सजाकर तैयारी पुरी कर लि गई हैं।जिससे उपमुख्यमंत्री द्वारा उदघाटन में कोई परेशानी न हो इसके लिए नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद ,नगर परिषद के कर्मचारी एंव मुस्तैद थे।इस दौरान उप सभापति उषा देवी,वार्ड पार्षद रमायण शरण गुप्ता, नवीन कुमार बन्नी,पुर्व उप सभापति मणिष कुमार, मनोज यादव,राहुल यादव,सीता देवी,रामानंद पासवान,निरंजन चौधरी,सौरभ कुमार, सभापति प्रतिनिधि रामधनी यादव,सन्नी कुमार, सहित इत्यादि वार्ड पार्षद एंव जन प्रतिनिधि मौजुद थे।