शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक महिला समेत चार लोग गिरफ्तार

Screenshot 20210721 115856

शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक महिला समेत चार लोग गिरफ्तार

अमरजीत सिंह संवाददाता भागलपुर

भागलपुर के सबौर पुलिस ने शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक महिला समेत चार दलालों को गिरफ्तार किया है। दरअसल 2 जुलाई को राजस्थान के झालावाड़ जिले के रहने वाले विजय पोरवाल ने 5 लोगों पर शादी के नाम पर डेढ़ लाख रुपया और जेवर गहने की ठगी करने का आरोप लगाते हुए सबौर थाना में मामला दर्ज कराया था।
पीड़ित युवक ने अपना दर्द बयां किया था, हमने खबर को प्रमुखता से दिखाया। वहीं मामला दर्ज होने के बाद सबौर पुलिस द्वारा सभी दलालों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। आज सबौर से ही पुलिस ने कहलगांव के बाखरपुर की एक महिला , पीरपैंती के मधुबन दियारा के विनोद मंडल, गोड्डा जिले के हनवाड़ा के छविनाथ मंडल, कामापुर के सुनील मंडल को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार महिला ने बताया कि इससे पहले उसकी शादी बाखरपुर में रामकुमार यादव से हो चुकी है। उसके 3 बच्चे भी हैं। महिला ने कहा कि हमको फंसाया गया है। हमको कुछ पता नहीं था, सुनील मंडल ने पकड़कर यह सब करवा दिया फिर डर से घर नहीं जा पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *