बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की ये खास रिपोर्ट
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत खजरैठा गाँव में पहली बार विश्व महामारी कोरोना की समाप्ति हेतु एवं पुरे विश्व में शांति समृद्धि के साथ ही साथ खुशहाली हेतु गृष्म कालीन ( गुप्त नवरात्रि ) का भब्य आयोजन काफी धुमधाम से किया गया। वहीं गुप्त नवरात्रि के आयोजन व शुभारंभ को लेकर खजरैठा गाँव निवासी पंडित नरेश राम मोहन झा ने बताया कि कुछ महीने पुर्व इस आयोजन को मां काली ने मुझे सपने में दिखाई थी, जिसके बाद अगले दिन मैंने अपने सपने की बात मंदिर के पुजारी एवं कुछ ग्रामीण बुजुर्गों को बताया था, तो सभी ने उस वक्त हमारे सपने को हकीकत में बदलने का आश्वासन दिया था। वही जब गृष्म कालीन ( गुप्त नवरात्रि) पुजा का समय आया तो समस्त खजरैठा ग्राम वासियों ने मां काली की सुक्ष्म शक्ति से अपार सहयोग देकर हमारे सपने को हकीकत में बदल दिया।

वहीं इस गुप्त नवरात्रि पुजा का संपन्न आचार्य श्री विवेकानंद ठाकुर के द्वारा विधिवत् पुजा कर दुर्गा सप्तशती का संपुट पाठ किया गया। जहाँ प्रत्येक दिन संध्या महा आरती एवं रात्रि भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

वहीं माँ काली मंदिर, नया टोला, खजरैठा के प्रधान पुजारी शंभु नाथ ठाकुर ने कहा कि इस मंदिर में साक्षात माँ काली निवास रहती है, जो समस्त अपने भक्तों की हर मनोकामनाएं पुरी करती रहती है। जिसके कारण खजरैठा गाँव पुरे नौवो दिन तक पुजा – पाठ भक्ति में विभोर दिखाई दिया। वहीं अष्टमी, नौवीं, और दसवीं की रात्रि भजन सम्राट दीपक मिश्रा, गायक रामकिंकर सिंह, सुप्रसिद्ध गायक मनीष कुमार मानस और बिहार के उभरते हुए युवा गायक गोपाल कुमार के द्वारा रात्रि भजन जागरण का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया गया । जिसमें सैकड़ों भजन कीर्तन प्रेमी पुरी रात भक्ति भाव में झुमते नजर आये। अंततः दसवीं के दिन माता की कलश विसर्जन एवं 251 से अधिक कुंवारी कन्याओं का विधिवत पुजन कर भोजन कराया गया। जहाँ संपुर्ण खजरैठा ग्रामवासियों ने अपार सहयोग कर अपने आप को कृतार्थ किया।