बकरी चराने के दौरान चचेरे भाई बहन की पोखर में डूबने से हुई थी मौत, अब तक नहीं मिला सरकारी मुआवजा।

IMG 20210716 WA0031

बकरी चराने के दौरान चचेरे भाई बहन की पोखर में डूबने से हुई थी मौत, अब तक नहीं मिला सरकारी मुआवजा।

शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत बासुदेवपुर पंचायत बरियारपुर निवासी तुलसी राम के पुत्र सागर कुमार तथा दिलीप राम की पुत्री अंजली कुमारी की पोखर में डूबने से मौत हो गई थी। मौत होने से 3 महीना बीत जाने के बावजूद भी प्रशासनिक स्तर पर ना तो परिवार वालों को सरकारी लाभ के तहत मिलने वाली सुविधा उपलब्ध हो पाई है। ना ही प्रखंड स्तर पर उनका कोई बात सुनने को तैयार है। परिजनों की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट 1 अप्रैल को आवेदन रिसीव अंचलाधिकारी के पास कराया गया था। लेकिन अंचलाधिकारी अभी तक पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने में कोई मदद नहीं कर रहा है। परिजन लगातार अधिकारी दर अधिकारी चक्कर काट रहे हैं ।लेकिन बेवस परिवार की बात सुनने को कोई तैयार नहीं है। बरहाल देखने वाली बात यह है कि शाहकुंड के अंचलाधिकारी मृतक परिवार को कब तक सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराने में सफल होंगें। मृतक के परिवार वालों को अंचलाधिकारी के कार्यालयों का कब-तक चक्कर लगाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *