बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पीरपैंती के प्रांगण में एक दिवसीय धरना का आयोजन
अमरजीत सिंह भागलपुर बिहार
पीरपैंती-:प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में सोमवार को देश मे बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पीरपैंती के प्रांगण में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।उपरोक्त सन्दर्भ में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती को दिया।इसके पूर्व में प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह,कार्यकारी जिला अध्यक्ष बिपिन बिहारी यादव,महिला नगर अध्यक्षा पूजा साह के अलावे अनेकों वक्ताओं ने धरना स्थल से अपने वक्तव्य में कहा की वैश्विक महामारी से एक तरफ देश की जनता हाहाकार कर रही है।वहीं दूसरी ओर वर्तमान सरकार के द्वारा पेट्रोल, डीजल,घरेलू गैस एवं अन्य खाद्य पदार्थों में बेतहाशा मूल्य बृद्धि से देश की जनता त्रस्त है।मौके पर मोहम्मद मोजाहिद,धन विजय सिंह,बिनय मिश्र,मनोज अग्निहोत्री, प्रसन्न बाजपेयी,तिलकधारी मिश्र,ओम प्रकाश सिंह, रमा सिंह,सुमन चौधरी,मोहम्मद मुर्शीद अंसारी के अलावे दर्जनों कांग्रेस कमिटी के सम्मानित बरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल थे।