इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. तेजप्रताप को काफी बुखार है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. आनन फानन में डॉक्टरों की टीम सरकारी आवास पर इलाज करने पहुंची है. मौके पर एम्बुलेंस भी बुलाया गया है.
बड़े भाई तेजप्रताप यादव की तबीयत अचानक से ख़राब होने की सूचना मिलते ही छोटे भाई तेजस्वी आनन-फानन में उनसे मिलने पहुंचे. फिलहाल डॉक्टरों की टीम तेजप्रताप का इलाज कर रहे हैं.
आपको बता दें कि बीते बुधवार यानी एक सप्ताह पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कोरोना वैक्सीन ली थी. लेकिन, दिलचस्प यह था कि देश में जो दो वैक्सीन- कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगाई जा रही है, उसे राजद सुप्रीमो लालू यादव के दोनों लाल, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप ने नहीं लिया था. दोनों भाइयों ने एकसाथ रूस निर्मित स्पुतनिक वैक्सीन का पहला डोज लिया था.
सौजन्य लाइव सिटीज