भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शहाबाद दुधैला बरबिल्ला काली स्थान के समिप से एक युवक लापता।वहीं इस मामले मे लापता युवक के भाई सुमित कुमार ने बताया मेरा भाई अमित कुमार कंचन बरबिल्ला काली स्थान दुधैला मे अपना मकान बना रहा था।मकान कि देखभाल कर रहा था।इसी दरबियान 4.7.2021को घर मे अपने साथी गुड्डू कुमार सिंह पिता श्री पुलिस सिंह ग्राम पो.बंधेरा थाना पसराहा जिला खगडिया ने घर मे भाई के साथ सोए हुए थे।तभी सभी लोग सुबह 7.30बजे निंद खुलने पर अमित कुमार घर से गायब था।तभी गुड्डू कुमार ने दुरभाष पर सुचना दिए कि आपका भाई घर से गायब हैं।तभी खोजबीन करने कोई पता नहीं चलने पर घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हैं।इस मामले को सुलतानगंज थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर बरामदगी का गुहार लगाया हैं।
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शहाबाद दुधैला काली स्थान के समिप से एक युवक लापता।।
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शहाबाद दुधैला काली स्थान के समिप से एक युवक लापता।।
