NH106 मिसिंग लिंक निर्माण कार्य को लेकर बिहपुर के तुलसीपुर मौजा में क्वाटर निर्माण हुआ शुरू ।। InquilabIndia

NH106 मिसिंग लिंक निर्माण कार्य को लेकर बिहपुर के तुलसीपुर मौजा में क्वाटर निर्माण हुआ शुरू ।। InquilabIndia एनएच106 के बिहपुर से उदाकिशुनगंज 30 किमी मिसिंग लिंक निर्माण कार्य को लेकर बिहपुर एनएच31 चौक से हरियो के कोसी त्रिमुहान घाट तक एनएच106 सड़क के लिए अभियंताओं की टीम जुटी हुई है।वहीं बिहार के लिए घोषित…

NH106 मिसिंग लिंक निर्माण कार्य को लेकर बिहपुर के तुलसीपुर मौजा में क्वाटर निर्माण हुआ शुरू ।। InquilabIndia

एनएच106 के बिहपुर से उदाकिशुनगंज 30 किमी मिसिंग लिंक निर्माण कार्य को लेकर बिहपुर एनएच31 चौक से हरियो के कोसी त्रिमुहान घाट तक एनएच106 सड़क के लिए अभियंताओं की टीम जुटी हुई है।वहीं बिहार के लिए घोषित पीएम पैकेज का हिस्सा इस कार्य परियोजना की कुल 1478.84 करोड़ की लागत से हरियो के कोसी त्रिमुहान घाट से एनएच106 सड़क व पुल के लिए जमीन को चिन्हित कर कार्य एजेंसी मुंबइ की एफकान्स इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड कंपनी को सौंपा जा चुका है।इस कार्य के लिए संवेदक कंपनी द्वारा तुलसीपुर मौजा में सीमेंट के पीलर से घेराबंदी कराया गया था।बताया गया था कि एनएच106 कार्य के लिए अधिकारियों,अभियंताओं व कर्मियों के रहने के लिए लगभग तीन से चार सौ क्वाटर का निर्माण होगा।इधर शुक्रवार को यहां क्वाटर निर्माण कार्य भी विधिवत शुरू हो गया।कार्य शुरू कराने पूर्व इलाके के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पूजा-अर्चणा कर संवेदक कंपनी के इंजीनियर मुकेश कुमार व भाजपा नेता सह झंडापुर के मुखिया प्रतिनिधि पवन चौधरी ने नारियल फोड़कर कार्य का श्रीगणेश किया।शुक्रवार को क्वाटर निर्माण कार्य शुरू होने के मौके पर हरियो के मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार साह,अशोक सिंह,राजकुमार साह झंडापुर के पूर्व संरपंच दिवाकर साह,बूचो चौधरी,निशु चौधरी,पिंकू साह व नमन चौधरी आदि समेत इलाके के कई गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस मौके पर पवन चौधरी ने यह सड़क पूर्व केंद्रीय सह वर्तमान में राज्य के उद्योगमंत्री शाहनवाज हुसैन के सतत प्रयास से अपने इलाके के लोगाें का वर्षों से देखा जा रहा एनएच106 का सपना आज साकार हो रहा है।बता दें कि 136 किमी लंबे वीरपुर-बिहपुर एनएच106 के निर्माण का खर्चा विश्व बैंक द्वारा 2002 में उठाया गया था।जिसके बाद इसका शिलान्यास तत्कालीन केंद्र के वाजयेयी सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे शरद यादव ने किया था।लेकिन 0 किमी वीरपुर से उदाकिशुगंज,फुलौत तक 106 किमी निर्माण कराने के बाद विश्व बैंक ने आगे के 30 किमी यानि फुलौत से बिहपुर तक सड़क व कोसी पर पुल निर्माण पर होने वाले भारी भरकम खर्च को देखते हुए इसका निर्माण पूरा करने से अपने हाथ खींच लिए थे।विश्व बैंक के द्वारा हाथ खींच लेने से इस 30किमी मिसिंग लिंक निर्माण अटका तो भारत सरकार ने इस मिसिंग का निर्माण का भार एनएच व एनएचआई को सौंपा।जिसके बाद सालों साल चली विभागीय प्रक्रिया के पश्चात पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इसके निर्माण को लेकर गत वर्ष 21 सितंबर को आधारशिला रखा गया।मिसिंग लिंक निर्माण कार्य को लेकर बिहपुर अंचल के छह मौजा में 87 रैयतों की 20.57 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *